शिक्षा राज्य मंत्री ने सीकर मे किया सौर ऊर्जा संयत्र का लोकार्पण 

शिक्षा राज्य मंत्री ने सीकर मे किया सौर ऊर्जा संयत्र का लोकार्पण 

शिक्षा राज्य मंत्री ने सीकर मे किया सौर ऊर्जा संयत्र का लोकार्पण
श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय में भूगोल विषय खोलने की घोषणा की
जयपुर, 23 जनवरी। शिक्षा, राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सीकर में शनिवार को श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय में भामाशाह डॉ. वी.के जैन के सहयोग से निर्मित सौर ऊर्जा संयत्र का लोकार्पण किया।
इस दौरान  शिक्षा राज्य मंत्री श्री डोटासरा ने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में भामाशाह डॉ. वी.के जैन के द्वारा लगभग 50 लाख रुपये के विकास कार्य करवायें गये है, जिसमें छात्राओं की  पढ़ाई के लिए सोलर का काम, वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य, रंगाई पुताई, मंच, खिडकियां ,दरवाजे अन्य आवश्यकता अनुसार कार्य करवाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में आकर मुझे प्रसनन्ता हुई की जहां मेरा बचपन गुजरा और जहां पर मेरी शिक्षा-दीक्षा हुई, उस कार्यक्रम में मुझे जरूर शरीक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं की पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण है, एक लड़की पढ लिखकर सुसंस्कारित बनकर दो घरों को संस्कारवान बनाती है। उन्होंने बताया कि हमारी  बेटियां नहीं पढ़ेगी तो सही मायने में देश का विकास नहीं होगा इसलिए छात्राओं का पढ़ना बहुत जरूरी है।
महाविद्यालय में छात्राओं के लिए जो भामाशाह तन-मन-धन से सहयोग कर रहे है इससे अन्य भामाशाह भी प्रेरित होंगे, हमें उनका मान सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि छात्राओं की मांग  है कि महाविद्यालय मेंं भूगोल विषय नहीं है जिस पर उन्होंने मौके पर ही कॉलेज शिक्षा आयुक्त से वार्ता कर महाविद्यालय में आने वाले समय में इसी बजट सत्र में  भूगोल विषय खोले जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिेकारी मौजूद थे

G News Portal G News Portal
56 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.