जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आवासीय विद्यालयों में मॉक टेस्ट शुरू

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आवासीय विद्यालयों में मॉक टेस्ट शुरू

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आवासीय विद्यालयों में मॉक टेस्ट शुरू
जयपुर,15 जनवरी । जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री शिखर अग्रवाल के निर्देशों की पालना में विभाग के 36 आवासीय विद्यालयों में कक्षा 12वी एवं 10वी के सभी विषयों में विधार्थियो हेतु मॉक टेस्ट शुक्रवार से प्रारम्भ हो गए है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त श्री जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि इस मॉक टेस्ट की विस्तृत कार्य योजना बनाकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पदेन माडा परियोजना अधिकारी एवं उपायुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग को भेज दी गई है जिसमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए परीक्षार्थियों के लिए सेनेटाइज़ेशन की पूर्ण व्यवस्था एवं सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना अनिवार्य होगी। आवासीय व्यवस्था में प्रत्येक कक्ष में 1 या 2 विद्यार्थियों की व्यवस्था किये जाने के निर्देश है।  इसी गाइडलाइन की पालना में परीक्षा कक्ष में बैठक की व्यवस्था की गई है।
श्री उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थियों को समूह में एकत्र नहीं होने के निर्देश दिये गए है व साथ ही हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है जिससे वे बार-बार हाथ धो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि टेस्ट के दौरान विद्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। शिक्षकों, वार्डन एवं कर्मचारियों को भी इस संबध में पृथक से निर्देश दिए गए है। जो विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर थे उनको सेनेटाइज़ किया गया है।
टीएडी आयुक्त ने बताया कि टेस्ट हेतुु विभाग द्वारा प्रथम परीक्षा 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम से, द्वितीय परीक्षा फरवरी में 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम से तथा मार्च की परीक्षा सम्पूर्ण पाठ्यक्रम से लिए जाने के निर्देश प्रदान किये गए है।
उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्याे को प्रश्न पत्र बनाने के निर्देश प्रदान किये गए है। परीक्षा उपरांत मूल्यांकन कार्य शीघ्र करवाने एवं आगामी परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों को दी जावेगी एवं 18 जनवरी से राजकीय निर्देशों की पालना में अध्ययन-अध्यापन करवाया जावेगा।
अति. आयुक्त डॉ. वृद्धि चन्द गर्ग ने बताया कि इस परीक्षा में 838 विद्यार्थियों में से 774 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस माह कक्षा 12वी एवं 10वी की परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया है।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.