अब 31 मार्च तक हो सकेंगे उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन

अब 31 मार्च तक हो सकेंगे उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन

अब 31 मार्च तक हो सकेंगे उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा देय मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन की तिथि बढाई गई है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये छात्रवृत्ति के पेपरलेस आवेदन 28 फरवरी के स्थान पर 31 मार्च तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव श्री ओ.पी बुनकर ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछडा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमंतु श्रेणी के विद्यार्थी योजनान्तर्गत उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
श्री बुनकर ने बताया कि राज्य की राजकीय व निजी और राज्य के बाहर के राष्ट्रीय, राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत् विद्यार्थी एवं कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत् विद्यार्थी इस योजनान्तर्गत आवेदन के लिए पात्र हैं। उन्हाेंने कहा कि आवेदक विभागीय साईट www.slmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship/ के माध्यम से पंजीकरण कर पेपर लेस आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस सबंध में सहायता व जानकारी विभागीय वेबसाईट एवं विभागीय जिला कार्यालय में आकर या दूरभाष 1800-180-6127 पर संपर्क कर भी प्राप्त की जा सकती है।

G News Portal G News Portal
63 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.