शुक्रवार को 49 पक्षियों के नमूने जांच के लिए रेफरल लैब भेजे : पशुपालन मंत्री

शुक्रवार को 49 पक्षियों के नमूने जांच के लिए रेफरल लैब भेजे : पशुपालन मंत्री

शुक्रवार को 49 पक्षियों के नमूने जांच के लिए रेफरल लैब भेजे : पशुपालन मंत्री
-प्रवासी पक्षी एवं मुर्गियों की असामान्य मृत्यु की सूचना नहीं
 कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि एवियन इनफ्लूएंजा से हुई कौओं की मौत के दृष्टिगत राज्य में शुक्रवार को 49 पक्षियों के नमूने जांच के लिए रेफरल लैब भेजे गए।
पशुपालन मंत्री श्री कटारिया ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को जयपुर में 37, दौसा में 1, झुंझुंनूं में 35, नागौर में 4, टोंक में 22, भरतपुर में 5, सवाई माधोपुर एवं श्रीगंगानगर में 14-14, चुरू में 2, जोधपुर में 21, पाली में 30, कोटा में 16, बारां में 21, बूंदी में 17, झालावाड़ में 46 एवं चित्तौड़गढ़ में 44 सहित कुल 329 पक्षियों की मृत्यु हुई है। इनमें 223 कौवें, 11 मोर, 55 कबूतर एवं 40 अन्य पक्षी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कहीं से भी प्रवासी पक्षी एवं मुर्गियों की असामान्य मृत्यु की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मुर्गियों में बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं हुई है और मुर्गीपालन व्यवसाय पूरी तरह सुरक्षित है।
श्री कटारिया ने बताया कि राज्य एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष, टोल फ्री नम्बर 181 तथा अन्य माध्यमों से सूचना मिलने पर पशुपालन एवं वन विभाग के अधिकारी-कार्मिकों ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों के नमूने लिए और शवों का निस्तारण करवाया। साथ ही बीमार पक्षियों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 49 पक्षियों के नमूने जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजे गए। इस प्रकार अब तक कुल 211 नमूने जांच के लिए रेफरल लैब भेजे जा चुके हैं।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि अभी तक जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिलों में कौओं में बर्ड फ्लू की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, जबकि जोधपुर से भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उन्होंने बताया कि सीकर, नागौर, टोंक, भरतपुर, चुरू, श्रीगंगानगर एवं सिरोही जिलों से भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आना शेष है।
श्री कटारिया ने मुर्गीपालकों से अपील की है कि वे पक्षियों के बाड़े की साफ-सफाई रखें। इसके साथ ही अपने घरों की छतों या आसपास मृत पक्षी दिखायी देने पर उनके सुरक्षित निस्तारण के लिए पशुपालन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0141-2374617 अथवा टोल फ्री नम्बर 181 पर सूचित करें।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.