मोरडीगढ फाउंडेशन ग्रुप के तत्वाधान मे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।-बामनवास
समीपवर्ती ककराला गाव के युवाओं के द्वारा ..#मोरडीगढफाउंडेशनग्रुप के तत्वाधान में पंचायत स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया ।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्यातिथि तहसीलदार #घनश्याममीणा जी, विशिष्ट अतिथि ब्लांक शिक्षा अधिकारी #गंगाशाहमीणा जी , एवम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककराला के प्रींसीपल #होलसिह_मीणा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
आज के कार्यक्रम को देखकर इंद्र भगवान भी प्रसन्न होकर गांव में किसानों की सुखती फसल को पानी बर्षा कर राहत प्रदान की।
इस कार्यक्रम का मंच संचालक हरकेश डोई, विजेंद्र डोई, चरण सिंह डोई, सुरेन्द्र डोई,पूरण सिंह डोई, योगेन्द्र डोई, जमनालाल डोई,चमन डोई, धर्म सिंह डोई, राजेश डोई, महेश डोई,मुखलाल डोई, लालसिंह डोई, सियाराम डोई आदि लोगों के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
देखें वीडियो
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.