कोटा रेल मंडल में 15 दिसंबर से 180 प्रति किलोमीटर रफ्तार से ट्रेन का होगा परीक्षण शुरु-गंगापुर सिटी

कोटा रेल मंडल में 15 दिसंबर से 180 प्रति किलोमीटर रफ्तार से ट्रेन का होगा परीक्षण शुरु-गंगापुर सिटी

कोटा रेल मंडल में 15 दिसंबर से 180 प्रति किलोमीटर रफ्तार से ट्रेन का होगा परीक्षण शुरु-गंगापुर सिटी

कोटा रेल मंडल में 15 दिसंबर से 180 प्रतिकिलोमीटर रफ्तार से ट्रेन का परीक्षण शुरु होगा। 6 जनवरी तक चलने वाला यह परीक्षण लखनऊ स्थित अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओं) द्वारा किया जाएगा। आरडीएसओं की टीम एलएचबी कोचों की परीक्षण स्पेशल ट्रेन के साथ टीम कोटा पहुंचेगी। और जांच कर ट्रेन में परीक्षण के लिए जरुरी कम्प्यूटराइज्ड उपकरण फिट किए जाएगें। इसके बाद सबसे पहले नागदा से सवाई माधोपुर के बीच ट्रेन का परीक्षण किया जाएगा।परीक्षण 120 से अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया जाएगा। पहले कोचोंको खाली रखकर परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद कोंचों में वजन रखकर परीक्षण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल में यह पहली वार जब ट्रेन का परीक्षण अधिकतम 180 किलोमीटर की रफ्तार से किया जा रहा है। इसी साल जून में कोटा मंडल में आरडीएसओं द्वारा ट्रेन का परीक्षण किया गया था, लेकिन तब 160 की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई गई थी।
वंदेमातरम दौड़ चुकी ट्रेन 180 की रफ्तार से
उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल में इससे पहले नवंबर 2018 में वंदेमातरम ट्रेन (ट्रेन-18)180 की रफ्तार से दौड़ चुकी है। लेकिन इस ट्रेन की डिजाइन अलग थी।इस ट्रेन में अलग से इंजन लगाने की जरुरत नहीं है। अलग से इंजन लगाकर ट्रेन को 180 की रफ्तार से दौड़ाने का कोटा मंडल में यह पहला अवसर है।

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.