रेलवे अस्पताल में 101 कर्मचारियों ने किया रक्तदान, सेरेब्रल पाल्सी जागरूकता शिविर भी आयोजित

रेलवे अस्पताल में 101 कर्मचारियों ने किया रक्तदान, सेरेब्रल पाल्सी जागरूकता शिविर भी आयोजित

कोटा, 6 अगस्त 2025 – कोटा के रेलवे अस्पताल में मंगलवार को एक साथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदान शिविर, सेरेब्रल पाल्सी तथा न्यूरोडिसएबिलिटी फिजियोथेरेपी जागरूकता कार्यक्रम शामिल थे। इस दौरान कुल 101 रेलवे कर्मचारियों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

शिविर में सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों और उनके अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा किए, जिसने सभी को भावुक कर दिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, डॉक्टर अमिता बिरला, ने इस अवसर पर रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "रक्तदान महादान है। अंगदान करने का अवसर तो जीवन में एक बार आ सकता है, लेकिन रक्तदान हम हर तीन महीने में एक बार जरूर कर सकते हैं।" डॉ. बिरला ने सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की प्रेरणा जैसा कार्य है, और यदि हम अपने जीवन में किसी एक व्यक्ति को भी सही राह दिखा सकें, तो वह भी जीवन का सार्थक उपयोग है।

 

नए वाटर कूलर का उद्घाटन

 

इस मौके पर, डॉ. अमिता बिरला ने सांसद कोटे से उपलब्ध कराए गए अस्पताल में एक नए वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया, जिससे मरीजों और कर्मचारियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

इस आयोजन में रेलवे महिला कल्याण संगठन की कोटा मंडल अध्यक्ष अंशु कालरा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुपर्णा सेन रॉय, तथा रेलवे अस्पताल के मुख्य फार्मासिस्ट प्रवीण गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। यह पहल न केवल रक्तदान को बढ़ावा देगी, बल्कि सेरेब्रल पाल्सी जैसी स्थितियों के प्रति जागरूकता फैलाने में भी मदद करेगी।


G News Portal G News Portal
69 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.