कोटा, राजस्थान। रेलवे ने एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए बारह जोड़ी ट्रेनों के ठहराव स्थल में परिवर्तन किया है। अब ये ट्रेनें आगरा फोर्ट स्टेशन की बजाय ईदगाह स्टेशन पर रुकेंगी। इनमें कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली सात महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
वे बारह जोड़ी ट्रेनें जो अब ईदगाह स्टेशन पर रुकेंगी, उनमें कोटा मंडल से होकर जाने वाली प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं: वेरावल-बनारस एक्सप्रेस (12945), अहमदाबाद-अजीमाबाद एक्सप्रेस (12947), ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15635), गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस (15667), गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस (12937), भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस (12941) और ओखा-बनारस एक्सप्रेस (22969)।
इसके अतिरिक्त, रेलवे ने कानपुर में भी ठहराव स्थल में बदलाव किया है। बारह जोड़ी अन्य ट्रेनें अब कानपुर सेंट्रल स्टेशन की जगह गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकेंगी।
रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को आगरा शहर के भीतर यात्रा करने में अधिक सुविधा हो सकती है, खासकर उन यात्रियों को जिनके गंतव्य ईदगाह स्टेशन के आसपास स्थित हैं। हालांकि, रेलवे ने इस परिवर्तन के विशिष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया है, लेकिन यह कदम यात्रियों की सुविधा और स्टेशन पर भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया माना जा रहा है।
#कोटा #रेलवे #ट्रेन #ठहराव #आगरा #ईदगाह #कानपुर #गोविंदपुरी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.