कोटा स्टेशन से 15 वर्षीय नाबालिग लापता, दादा के साथ ग्वालियर जा रही थी

कोटा स्टेशन से 15 वर्षीय नाबालिग लापता, दादा के साथ ग्वालियर जा रही थी

कोटा: कोटा रेलवे स्टेशन से शनिवार देर रात एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। तेजस्विनी सिंह नाम की यह लड़की अपने दादा के साथ ग्वालियर जाने के लिए स्टेशन पर आई थी, लेकिन ट्रेन का इंतजार करते समय अचानक गायब हो गई। दादा की रिपोर्ट पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित दादा, अशोक सिंह राठौर ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनकी पोती तेजस्विनी सिंह (15 वर्ष), पुत्री अम्बरीष सिंह, निवाई स्थित वनस्थली विद्यापीठ में पढ़ती है। गर्मियों की छुट्टियों के कारण वह तेजस्विनी को लेकर अपने घर कम्पु, जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) जा रहे थे।

अशोक सिंह ने बताया कि रात करीब पौने दस बजे वे प्लेटफार्म नंबर चार पर कोटा-इटावा पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेजस्विनी बिना कुछ कहे अचानक कहीं चली गई। उन्होंने और अन्य लोगों ने पूरे स्टेशन पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

शारीरिक विवरण जारी

अशोक सिंह ने अपनी रिपोर्ट में तेजस्विनी का शारीरिक विवरण भी दिया है ताकि उसे ढूंढने में मदद मिल सके। तेजस्विनी की ऊंचाई लगभग 5 फीट है और उसका रंग गेहुंआ है। उसका चेहरा गोल, शरीर दुबला-पतला और इकहरा है। उसके सिर पर लंबे काले बाल हैं और दोनों कान दो जगह से छिदे हुए हैं। जब वह गायब हुई, तो उसने नीले रंग की जींस पेंट और काले रंग का टॉपर पहना हुआ था।

जीआरपी ने नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों और अन्य संभावित स्थानों पर भी उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को तेजस्विनी के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत जीआरपी कोटा को सूचित करें।

हैशटैग:

#कोटा #गुमशुदा #नाबालिग #रेलवेस्टेशन #जीआरपी #ग्वालियर #मध्यप्रदेश #राजस्थानपुलिस

G News Portal G News Portal
319 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.