टोंक। राजस्थान के टोंक जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहाँ तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में गहरा मातम पसर गया है।
झिराना थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि यह घटना पीपलू उपखंड क्षेत्र की चौगाई ग्राम पंचायत के सौंधीफल गांव में हुई। अंकेश बैरवा (15) अपनी भैंसों को निकालने के लिए तालाब में उतरा था, तभी वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसके चचेरे भाई सुनील बैरवा (15) और विकास बैरवा (14) भी तालाब में कूद गए। दुर्भाग्यवश, उन्हें तैरना नहीं आता था, जिसकी वजह से तीनों की डूबने से मौत हो गई।
हादसे की सूचना तुरंत ग्राम पंचायत प्रशासक दुर्गा नरेंद्र सिंह को दी गई, जिन्होंने झिराना थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। यह हृदय विदारक दृश्य देखकर मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
इसके बाद, शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीपलू सामुदायिक अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बताया कि अंकेश, विकास और सुनील तीनों ही 10वीं कक्षा के छात्र थे।
पूरे गांव में शोक की लहर
अंकेश, सुनील और विकास तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे और अच्छे दोस्त भी थे, जो अक्सर साथ ही रहते थे। तीनों ही होनहार छात्र थे और उनके माता-पिता को उनसे बहुत उम्मीदें थीं। एक साथ तीन मासूम जिंदगियों के असमय चले जाने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
#TonkTragedy #Peeplu #DrowningIncident #FamilyLoss #VillageMourns #RajasthanNews #Heartbreaking