ठेकेदारी का लालच देकर 4 लाख रुपये ठगे, आरोपी गिरफ्तार

ठेकेदारी का लालच देकर 4 लाख रुपये ठगे, आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर: निहालगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ऐसे ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने एक युवक को सिंचाई विभाग में ठेकेदारी का काम दिलाने का झांसा देकर करीब 4 लाख रुपये ठग लिए थे।

निहालगंज थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 19 मार्च 2025 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता, 38 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र रामनरेश, निवासी नागर हाल धौलपुर ने आरोप लगाया कि वह टैक्सी चलाता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात बिश्नोदा गांव निवासी 33 वर्षीय देवी सिंह पुत्र भगवान सिंह जाट से हुई।

देवी सिंह ने मुकेश को लालच दिया कि वह एक बड़ा ठेकेदार है और पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारियों से उसकी अच्छी जान-पहचान है। उसने बताया कि वह सिंचाई विभाग में ठेकेदारी का काम करता है और 8 लाख रुपये में उसे भी हिस्सेदारी दिला सकता है। आरोपी के झांसे में आकर मुकेश ने उसे 1.5 लाख रुपये नकद और 2 लाख 44 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। रुपये मिलने के बाद देवी सिंह गायब हो गया और पीड़ित उससे संपर्क नहीं कर सका।

ठगी का अहसास होने पर मुकेश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आरोपी देवी सिंह जाट को ठगी के आरोप में थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि ठगी की गई राशि को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

#धौलपुर #ठगी #गिरफ्तारी #सिंचाईविभाग #ठेकेदारी #धोखाधड़ी #पुलिस

G News Portal G News Portal
170 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.