कोटा। कोटा जीआरपी (राजकीय रेल पुलिस) ने केशवराय पाटन रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की बड़ी खेप बरामद की है। जीआरपी ने करीब 6 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है।
मामले में जीआरपी ने सिकंदर सिंह नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को सिकंदर को अदालत में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे तस्करी के नेटवर्क और अन्य विवरणों के बारे में पूछताछ करेगी।
📱 मोबाइल चोर भी पकड़ा गया: इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में, जीआरपी ने मोबाइल चोरी के आरोप में बूंदी निवासी रेकचंद को भी पकड़ा है। रेकचंद को अदालत में पेश करने के बाद उसे भी रिमांड पर भेजा गया है।
#GRP #Keshavraipatan #कोटा #डोडाचूरा #नशीलेपदार्थ #पंजाब #सिकंदरसिंह #गिरफ्तार #रेलवेपुलिस #Narcotics #MobileTheft
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.