सवाई माधोपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा 76वां गणतंत्र दिवस समारोह

सवाई माधोपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा 76वां गणतंत्र दिवस समारोह

सवाई माधोपुर। जिले में 76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने शिरकत की।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने झंडारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया और पुलिस परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में पुलिस, होम गार्ड्स, एनसीसी और स्कूली बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

हालांकि, इस दौरान एक छोटी सी चूक भी हुई जब कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा तिरंगे को सलामी देना भूल गए। इस घटना ने समारोह के दौरान चर्चा का विषय बना दिया।

गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीतों और नृत्य ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

#गणतंत्रदिवस2025 #सवाईमाधोपुर #डॉक्टरकिरोड़ीलालमीणा #तिरंगासलामी #जिला_स्तरीय_समारोह

G News Portal G News Portal
164 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.