कोटा: पश्चिम-मध्य रेलवे (West Central Railway - WCR) के लिए मंगलवार का दिन विदाई का रहा। मंडल भर में कुल 88 रेलकर्मी अपनी सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हुए। इनमें कोटा मंडल के 25 कर्मचारी और कोटा कारखाने के 6 कर्मचारी शामिल हैं।
मंडलवार सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विवरण
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की संख्या पश्चिम-मध्य रेलवे की विभिन्न इकाइयों में इस प्रकार है:
सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किया गया, साथ ही उनके सभी जरूरी सेवा दस्तावेज भी सौंपे गए।
कोटा वर्कशॉप से जीके मीना को विशेष विदाई
कोटा वर्कशॉप से उपमुख सामग्री प्रबंधन जीके मीना भी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर उन्हें विशेष सम्मान दिया गया।
ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन (कारखाना शाखा) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर मीना का सम्मान किया। मीना इस एसोसिएशन में "लाइजिंग अधिकारी" के पद पर भी कार्यरत रहे थे।
सम्मानित करने वालों में एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष विशंभर सिंह, सचिव सुरेंद्र कुमार तथा अध्यक्ष विजय कुमार मीणा सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।
#WCRRetirement #Railways #KotaMandal #RailKarmchari #GKMina #WestCentralRailway