राजस्थान सरकार लिखी हुई गाड़ी ट्रैक्टर में घुसी

राजस्थान सरकार लिखी हुई गाड़ी ट्रैक्टर में घुसी

डीग कस्बे में नगर परिषद की लापरवाही के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज एक बार फिर गड्ढे को बचाने के चक्कर में कस्बे में सिंहपोल गेट पर स्थित मुकुंदी मैरिज होम के सामने राजस्थान सरकार लिखी हुई गाड़ी ट्रैक्टर में घुस गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

उक्त मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर छुट्टी के दिन सरकारी कार कहां से आ रही थी और क्या सरकारी गाड़ी सवारियां ढो रही थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गाड़ी डीग नगर परिषद की है और इसमें कुछ कर्मचारी सवार थे। वे गड्ढे को बचाने के लिए गाड़ी को तेज गति से चला रहे थे, जिसके कारण गाड़ी ट्रैक्टर में घुस गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकाला और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया जाएगा।

यह घटना डीग नगर परिषद की लापरवाही का एक और उदाहरण है। नगर परिषद को शहर में गड्ढों को भरने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं न हों।

#डीग #गड्ढा #दुर्घटना #सरकारी_गाड़ी

G News Portal G News Portal
162 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.