फुलवाड़ा पेपट में खुशी की लहर, डायरेक्टर जनरल एमईएस प्रकाश चंद मीणा का भव्य स्वागत

फुलवाड़ा पेपट में खुशी की लहर, डायरेक्टर जनरल एमईएस प्रकाश चंद मीणा का भव्य स्वागत

फुलवाड़ा पेपट (सवाई माधोपुर)। ग्राम फुलवाड़ा पेपट के मूल निवासी श्री प्रकाश चंद मीणा को डायरेक्टर जनरल, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस), दिल्ली के पद पर पदोन्नत होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। दिनांक 12 मई, 2025 को शाम 4 बजे ग्रामवासियों द्वारा आठ बिसे की अथांई पर एक सादा समारोह आयोजित कर उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस खुशी के अवसर पर गांव के बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अपार खुशी व्यक्त की। श्री मीणा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। ग्रामवासियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। पारंपरिक रूप से साफे बंधवाए गए और माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया, जिससे उनका हौसला और बढ़ा।

शिक्षा विकास समिति के सदस्यों ने श्री मीणा को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर शिक्षा विकास समिति के प्रमुख सदस्यों में श्री रामराज मीणा (चीफ इंजीनियर), श्री रामगोपाल मीना (अध्यापक), श्री रामनिवास मीणा (सेवानिवृत्त एसडीएम), श्री श्रीराम मीणा (बैंक मैनेजर), श्री रामहंस (अध्यापक), श्री रामकेश (अध्यापक), श्री बलवीर सिंह (सेवानिवृत्त प्रिंसिपल) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री नारायण पटेल, श्री रामप्रसाद पटेल, श्री नेमीचंद (पूर्व डायरेक्टर), श्री लक्ष्मण ठेकेदार, श्री अमृतलाल ठेकेदार, श्री मनीराम पटेल, श्री रमेश चंद, श्री मुरारी लाल, श्री लखन लाल, श्री रमनलाल, श्री श्रीमन पटेल, श्री हार्या कक्ष उर्फ हरिराम, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री चंद्र प्रकाश शर्मा आदि ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल एमईएस श्री प्रकाश चंद मीणा ने युवाओं को लग्न और कठोर परिश्रम को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया।

कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ और सभी को धन्यवाद देते हुए संपन्न हुआ।

#फुलवाड़ापेपट #प्रकाशचंदमीणा #डायरेक्टरजनरलएमईएस #भव्यस्वागत #ग्रामवासी #पदोन्नति #शिक्षाविकाससमिति #समारोह #खुशी #प्रेरणा

G News Portal G News Portal
634 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.