सवाई माधोपुर/कोटा | रेलवे द्वारा सुगम यातायात के लिए बनाए गए अंडरपास अब आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। सवाई माधोपुर और रणथंभौर के बीच स्थित अंडरपास संख्या 154 (लोदीपुरा गांव के पास) में इन दिनों बिन बारिश ही डेढ़ से दो फीट तक पानी भरा हुआ है। आलम यह है कि राहगीरों का पैदल निकलना दूभर हो गया है, जिससे लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं।
अंडरपास में पानी भरने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। रास्ता अवरुद्ध होने के कारण बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक (पटरियों) के ऊपर से गुजर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी दिन यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन रेलवे प्रशासन इस गंभीर खतरे से बेखबर है।
यह मार्ग प्रसिद्ध गणेश जी मंदिर की ओर भी जाता है। ऐसे में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुपहिया वाहन चालक पानी में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं, तो वहीं कई बार बाइक बीच पानी में बंद हो जाने से लोगों को उसे धक्का मार कर बाहर निकालना पड़ता है।
स्थानीय लोगों में रेलवे के प्रति भारी रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि:
अंडरपास की दीवारों पर पानी निकासी के लिए जो हेल्पलाइन नंबर लिखे गए हैं, उन पर कोई फोन नहीं उठाता।
बार-बार शिकायतों के बावजूद रेलवे अधिकारियों ने अब तक मौके का मुआयना नहीं किया।
पानी की निकासी के लिए लगे पंप या अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह ठप पड़ी हैं।
लोदीपुरा और आसपास के ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस अंडरपास से पानी की निकासी सुनिश्चित नहीं की गई और स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे उग्र विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
#SawaiMadhopur #RailwayUnderpass #PublicSafety #IndianRailways #Ranthambore #RailwayNegligence #StudentSafety #RajasthanNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.