कृषि मंत्री किरोड़ी लाल ने जनसुनवाई में महिला के हाथ पर लिखा अपना नंबर, बोले- ‘घर न मिले तो ज़रूर कॉल करना’

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल ने जनसुनवाई में महिला के हाथ पर लिखा अपना नंबर, बोले- ‘घर न मिले तो ज़रूर कॉल करना’

मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर)। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना मंगलवार को मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं। भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों ने बिजली और पानी से जुड़ी अपनी परेशानियां प्रमुखता से रखीं, जिस पर मंत्री मीना ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में गड़िया लुहार समुदाय की एक महिला प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम जुड़वाने की गुहार लेकर पहुंची। महिला की शिकायत सुनने के बाद मंत्री किरोड़ी लाल ने अधिकारियों को तत्काल उसका नाम योजना में शामिल करने का निर्देश दिया। इस पर महिला ने अपनी आशंका जताते हुए कहा कि यदि नाम नहीं जुड़ा तो वह उनसे दोबारा कैसे संपर्क करेगी। इस पर मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने सहजता दिखाते हुए अपना मोबाइल नंबर महिला के हाथ पर लिख दिया और कहा, “अगर घर न मिले, तो मुझे ज़रूर कॉल करना।”

पॉलीहाउस की कम संख्या पर मंत्री ने जताई नाराजगी

जनसुनवाई के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल क्षेत्र में पॉलीहाउस और ग्रीन हाउस की कम संख्या देखकर नाराज हुए। उन्होंने कहा कि सरकार पॉलीहाउस और ग्रीन हाउस लगाने पर 42 लाख रुपये की लागत में से 32 लाख रुपये का अनुदान दे रही है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों को इस बारे में जागरूक करने और क्षेत्र में किसानों की तरक्की के लिए अधिक से अधिक पॉलीहाउस और ग्रीन हाउस स्थापित करने का आह्वान किया।

जनसुनवाई में विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

#किरोड़ीलालमीना #जनसुनवाई #राजस्थान #सरकारीयोजना #प्रधानमंत्रीआवासयोजना #किसान #मलारनाडूंगर

G News Portal G News Portal
200 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.