जयपुर: राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है। शुक्रवार को प्रदेश के तीन शहरों - श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर - में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में लू चलने की आशंका जताई है।
शुक्रवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि चूरू में 45.6 डिग्री और बीकानेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इन तीनों शहरों में सुबह से देर शाम तक लू का प्रकोप जारी रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। भीषण गर्मी के चलते बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में दिन में कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिला। प्रदेश के उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। जैसलमेर में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री और कोटा में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान ने लोगों को झुलसा दिया।
हालांकि, मौसम विभाग ने तापमान अधिक होने के कारण वायुदाब में कमी आने से प्रदेश के सीकर, अजमेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी से आंशिक राहत मिलने की संभावना जताई है। शुक्रवार को जयपुर में भी दोपहर में बादल छाए रहे। इस दौरान राज्य के पूर्वी राजस्थान में हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं उष्ण लहर का अनुभव हुआ। राज्य में चित्तौड़गढ़ में सर्वाधिक 4.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 17 से 20 मई तक कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद आंधी (40-50 किमी/घंटा) और हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को कोटा समेत 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19-20 मई को जयपुर, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी छिटपुट बारिश और धूल भरी हवाओं की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल अप्रैल की तुलना में मई में गर्मी के तेवर कुछ नरम रहे थे, जिसका कारण मई में आए बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ थे। इसके चलते 15 मई तक कई शहरों में तापमान सामान्य से 5 से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। हालांकि, अब आशंका है कि 20 मई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आईएमडी ने अगले 48 घंटों में बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जोधपुर और बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में धूलभरी हवाएं चल सकती हैं।
जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने प्रमुख ट्रैफिक चौराहों और मुख्य सड़कों पर स्मॉग गन से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। आमजन को ट्रैफिक सिग्नलों पर गर्मी से बचाने के लिए ग्रीन शेड लगाए गए हैं। इस बीच, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सीएसआर भागीदारों के सहयोग से पुलिस कमिश्नरेट में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धूप के चश्मे वितरित किए, जो गर्मी और तेज धूप में उनकी आंखों की सुरक्षा करेंगे।
#राजस्थानमौसम #हीटवेव #गर्मी #तापमान #अलर्ट #जयपुर #श्रीगंगानगर #चूरू #बीकानेर #कोटा #उदयपुर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.