"अंत्योदय संबल पखवाड़ा" बना जनविश्वास का उदाहरण, सिनोली में मौके पर निस्तारित हुए राजस्व प्रकरण और टीबी मरीजों को मिला पोषण किट

"अंत्योदय संबल पखवाड़ा" बना जनविश्वास का उदाहरण, सिनोली में मौके पर निस्तारित हुए राजस्व प्रकरण और टीबी मरीजों को मिला पोषण किट

सवाई माधोपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आज ग्राम पंचायत सिनोली में एक महत्वपूर्ण और सफल जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के "अंत्योदय" के भाव को साकार किया, जिससे यह सिद्ध हुआ कि जब शासन संकल्पित होता है, तो जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

राजस्व प्रकरणों का त्वरित समाधान, विश्वास की नींव: शिविर की सबसे बड़ी उपलब्धि राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही त्वरित समाधान रही, जिसने आम जनता में शासन के प्रति विश्वास की नींव रखी। गौरी शंकर पुत्र कालू मीणा ने अपने राजस्व अभिलेख में नाम को सम्मानजनक रूप में दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी विनोद कुमार शर्मा (तहसीलदार, सवाई माधोपुर) ने तत्परता दिखाते हुए हल्का पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक को निर्देशित किया और मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर राजस्व रिकॉर्ड में संशोधन की प्रक्रिया को अंजाम दिया।

इसी प्रकार, राकेश पुत्र हंसराज गुर्जर ने अपनी कृषि भूमि का पारस्परिक सहमति से विभाजन करवाने का निवेदन किया। शिविर प्रभारी ने तुरंत हल्का पटवारी और भू-अभिलेख निरीक्षक को मौके पर ही विभाजन तैयार करने के निर्देश दिए। इन दोनों राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही समाधान कर आवश्यक प्रविष्टियाँ राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज की गईं, जिससे लोगों को तत्काल राहत मिली।

टीबी मरीजों को मिला पोषण किट, जनसहभागिता का उदाहरण: राजस्व मामलों के अतिरिक्त, चिकित्सा विभाग की सहभागिता से टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। यह नेक कार्य भामाशाहों की सहायता से संभव हो पाया, जिससे न केवल मरीजों को आवश्यक पोषण सहायता मिली, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावशीलता भी उजागर हुई।

शासन की संवेदनशीलता की प्रशंसा: शिविर में लाभ प्राप्त करने वाले सभी नागरिकों ने शासन की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यप्रणाली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सरकार वास्तव में गरीबों, वंचितों और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सरकार है। सभी लाभार्थियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

यह शिविर न केवल प्रशासनिक तत्परता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना, बल्कि इसने यह भी प्रमाणित किया कि जब शासन संवेदनशीलता और सक्रियता के साथ कार्य करता है, तो आमजन का विश्वास और भागीदारी दोनों मजबूत होते हैं, जिससे जनकल्याण के लक्ष्य को प्राप्त करना संभव हो पाता है।

#अंत्योदयसंबलपखवाड़ा #सिनोली #सवाईमाधोपुर #जनविश्वास #राजस्वप्रकरण #टीबीमरीज #पोषणकिट #पंडितदीनदयालउपाध्याय #जनकल्याण #राजस्थानसरकार #प्रशासनिकतत्परता #ग्रामपंचायत #सफलताकीकहानी

G News Portal G News Portal
91 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.