भरतपुर : भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के नगला अरौदा गांव में गत वर्ष हुए जातीय विवाद और फायरिंग के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी देवीसिंह (64) पुत्र मुंशी निवासी नगला अरौदा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।
गौरतलब है कि पीड़ित गोविंद सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया गया था कि बीते 25 मार्च 2024 को गांव में दो समुदायों के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें फायरिंग भी की गई। इस फायरिंग में गोली लगने से जाटव समाज के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
घटना के बाद से ही आरोपी देवीसिंह फरार चल रहा था। पुलिस ने विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाकर और दबिश देकर अब उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में पहले भी कुछ गिरफ्तारियां कर चुकी है और शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस गिरफ्तारी से मामले की जांच में और तेजी आने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
#भरतपुर #बयाना #नगलाअरौदा #जातीयविवाद #फायरिंग #गिरफ्तारी #अपराध #पुलिसकार्रवाई #Bharatpur #Bayana #CommunalDispute #Firing #Arrest #Crime #PoliceAction