कोटा | राजस्थान के कोचिंग हब कोटा से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जेईई (JEE) की तैयारी कर रहे हरियाणा के एक 18 वर्षीय छात्र ने रविवार रात डकनिया स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
मृतक छात्र की पहचान सरताज सिंह (18) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के सिरसा जिले के हिमायुं खेड़ा गांव का निवासी था। सरताज पिछले दो वर्षों से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहा था। वह राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था और अप्रैल में उसकी बोर्ड परीक्षाएं होने वाली थीं।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सरताज ने रविवार को आखिरी बार फोन पर बात करते हुए कहा था कि वह घर आ रहा है। उसने बताया था कि वह ट्रेन की जानकारी लेने और समय पता करने के लिए स्टेशन जा रहा है। लेकिन उसके बाद वह वापस हॉस्टल नहीं लौटा। देर रात डकनिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव बरामद हुआ।
सरताज के पिता गांव में खेती-किसानी करते हैं। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सोमवार को कोटा पहुँचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उद्योग नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर "घर आने" की बात कहने वाले छात्र ने मौत का रास्ता क्यों चुना। शुरुआती तौर पर इसे परीक्षाओं और भविष्य को लेकर बढ़ते मानसिक तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामले प्रशासन और कोचिंग संस्थानों के लिए एक बार फिर चिंता का विषय बन गए हैं।
#KotaSuicideCase #StudentStress #KotaCoaching #JEEAspirant #Haryana #MentalHealth #KotaNews #EducationSystem
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.