जयपुर/अंता। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
नामांकन दाखिल करने के बाद नरेश मीणा ने अंता की जनता का समर्थन मांगने के लिए उन्हें दंडवत प्रणाम किया। इस दौरान उनके परिवारजन भी मौजूद थे, जिन्होंने जनता से नरेश मीणा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
दरअसल, नरेश मीणा ने पहले कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। हालांकि, पार्टी ने उनकी मांग को दरकिनार करते हुए वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इसके बावजूद मीणा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह हर हाल में अंता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और अपनी बात पर कायम रहते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर गए हैं।
मंगलवार को नरेश मीणा की नामांकन रैली धोलिया मैरिज गार्डन में आयोजित की गई, जिसमें उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। इस रैली को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रमुख चेहरे: रैली में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी शामिल हुए।
नेतृत्व: बताया जा रहा है कि इस नामांकन रैली का नेतृत्व राजेंद्र गुढ़ा कर रहे हैं।
सुरक्षा: समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
कांग्रेस की ओर से अधिकृत उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने सोमवार, 13 अक्टूबर को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है और पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी तक अंता उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच हाई-लेवल मीटिंग हो चुकी है। चर्चा किए गए नामों को अंतिम फैसले के लिए दिल्ली में पार्टी आलाकमान के पास भेजा गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 21 अक्टूबर तक चलेगी।
नामांकन जमा करने का समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
अवकाश: 19 और 20 अक्टूबर को दीपावली के कारण नामांकन दाखिल नहीं होंगे।
नामांकन पत्रों की जांच: 23 अक्टूबर।
नाम वापसी की अंतिम तारीख: 27 अक्टूबर।
चुनाव की तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन नरेश मीणा के निर्दलीय उतरने से अंता की चुनावी जंग त्रिकोणीय और दिलचस्प हो गई है।
#अंताउपचुनाव #NareshMeena #नरेशमीणा #प्रमोदजैनभाया #राजस्थानराजनीति #निर्दलीयनामांकन #RajasthanByElection #RajendraGudha #बीजेपी #कांग्रेस
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.