जयपुर। नवरात्र के पावन पर्व पर जयपुर का सूरज मैदान भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर हो गया है। बुधवार देर शाम जैसे ही यहाँ मां वैष्णो देवी का भव्य दरबार खुला, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस तीन दिवसीय आयोजन में कटरा से त्रिकूट पर्वत तक के कृत्रिम मार्ग ने भक्तों को वास्तविक वैष्णो धाम की यात्रा का अनुभव कराया।
यहां 20 फीट ऊंचे कृत्रिम पर्वत की गुफाओं से बहता ठंडा पानी और बर्फबारी के दृश्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने बाणगंगा, चरण पादुका, अर्धकुंवारी गुफा, हाथी मत्था और सांझी छत जैसे पड़ावों से होकर माता वैष्णो देवी के दर्शन किए।
आयोजन के पहले दिन ही सूरज मैदान जयकारों से गूँज उठा। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि पहले दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचे और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस भव्यता को देखकर अभिभूत थे। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए विशेष मार्ग की व्यवस्था की गई थी ताकि वे आसानी से दर्शन कर सकें।
रात में हुई महाआरती ने पूरे मैदान को हजारों दीपों की रोशनी से जगमगा दिया। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 400 से अधिक स्वयंसेवक, मेडिकल टीम और सुरक्षाकर्मी लगातार तैनात रहे।
प्रमुख आकर्षण: घोड़े, पिट्ठू और बग्घी की झाँकियाँ, बाणगंगा, चरण पादुका मंदिर, अर्धकुंवारी गुफा, हाथी मत्था, सांझी छत और त्रिकूट पर्वत।
बच्चों के लिए: स्वचालित झाँकियाँ और कन्या पूजन।
भविष्य की उम्मीद: आयोजकों को उम्मीद है कि अगले दो दिनों में डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु यहाँ पहुँच सकते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष बैरिकेडिंग और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
आयोजन समिति के संयोजक चंद्र प्रकाश राणा ने कहा कि पहले दिन का उत्साह दर्शाता है कि यह आयोजन यादगार रहेगा।
#VaishnoDevi #Jaipur #Navratri #SurajMaidan #ReligiousFair #Bhakti
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.