हमलावर_गिरफ्तार: वन विभाग की जीप को टक्कर मारने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद

हमलावर_गिरफ्तार: वन विभाग की जीप को टक्कर मारने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद

भरतपुर, राजस्थान। भरतपुर जिले की वैर थाना पुलिस ने गत दिनों वन विभाग की सरकारी जीप को नुकसान पहुंचाने के सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरसेना निवासी राजवीर गुर्जर, खेरौरा निवासी लवकुश, संजय और मोहन सिंह उर्फ हब्बो के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए चारों ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 10 अप्रैल को घटित हुई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में अवैध खनन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत वन विभाग की एक टीम गद्दी वाले बंध इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। तभी खेरोरा के पहाड़ की ओर से चार ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से खनन कर पत्थर भरकर ले जा रहे थे।

जब वन विभाग की टीम ने इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने नाकाबंदी को तोड़ दिया। उन्होंने वन विभाग की सरकारी जीप को टक्कर मारी और मौके से अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

वैर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दबिश दी और फरार चारों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए गए चारों ट्रैक्टरों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे कब से अवैध खनन में लिप्त थे और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

#हमलावर_गिरफ्तार #भरतपुर #वैर_पुलिस #वन_विभाग #अवैध_खनन #गिरफ्तारी #ट्रैक्टर_बरामद

G News Portal G News Portal
111 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.