सावधान! किराए पर बैंक खाता देना पड़ा भारी: गंगापुर सिटी पुलिस ने 'म्यूल अकाउंट' गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

सावधान! किराए पर बैंक खाता देना पड़ा भारी: गंगापुर सिटी पुलिस ने 'म्यूल अकाउंट' गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी | साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना उदेईमोड़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने साइबर ठगों को कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले दो 'म्यूल अकाउंट' धारकों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

साइबर ठग अक्सर ठगी की रकम को खपाने के लिए आम लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें तकनीकी भाषा में 'म्यूल अकाउंट' (Mule Account) कहा जाता है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कमीशन के लालच में अपने बैंक खातों की जानकारी साइबर अपराधियों को देते थे, ताकि ठगी का पैसा उन खातों में मंगाया जा सके।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है:

  1. यश बंसल: निवासी लोहिया मिल के पास, गंगापुर सिटी (थाना उदेईमोड़)।

  2. आर्यन: निवासी गणेश नगर बी, सवाई माधोपुर।

कमीशन का लालच ले डूबा

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे ज्यादा मुनाफे और कमीशन के चक्कर में साइबर फ्रॉड करने वालों को अपने बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन खातों के जरिए अब तक कुल कितनी राशि का ट्रांजैक्शन हुआ है और इनके तार किन बड़े साइबर अपराधियों से जुड़े हैं।


जनहित में जारी: इन हेल्पलाइन नंबरों को रखें याद

पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक खाता, ओटीपी या अन्य जानकारी साझा न करें। किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क करें:

सेवा का नाम हेल्पलाइन नंबर
साइबर हेल्पलाइन 1930
महिला हेल्पलाइन 1090
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098
सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन 14567

#CyberCrime #PoliceAction #GangapurCity #SawaiMadhopur #MuleAccount #CyberSafety #RajasthanPolice #Awareness

G News Portal G News Portal
876 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.