बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने आज सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार पर उन्हें मरवाने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।
अपनी पोस्ट में इंदिरा मीणा ने लिखा, "भाजपा और सरकार मुझे मरवाना चाहती है, इसके सबूत हैं मेरे पास।" हालांकि, उन्होंने अपने इस दावे के समर्थन में कोई विस्तृत जानकारी या सबूत साझा नहीं किए हैं।
उनकी यह पोस्ट ऐसे समय में सामने आई है जब बीते दिनों बौंली कस्बे में एक अनावरण पट्टिका को लेकर विवाद गहरा गया था। इस घटना के बाद से ही विधायक इंदिरा मीणा और जिला भाजपा की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इंदिरा मीणा का यह गंभीर आरोप निश्चित रूप से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर सकता है। उनके इस बयान पर भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि विधायक मीणा अपने आरोपों के समर्थन में क्या सबूत पेश करती हैं और इस पूरे मामले में आगे क्या मोड़ आता है।
#बामनवास #इंदिरामीणा #भाजपा #सरकार #हत्याकाआरोप #राजनीतिकविवाद #बौंली #राजस्थान #सनसनीखेज
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.