धौलपुर बाड़ी: नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी श्यामबिहारी गोयल ने नगर पालिका क्षेत्र में खुले बोरवेलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने एक टीम गठित कर तीन दिनों के अंदर सभी खुले बोरवेलों की जानकारी देने को कहा है।
खतरे का कारण बने खुले बोरवेल
खुले बोरवेल बच्चों और जानवरों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। इसीलिए नगर पालिका प्रशासन ने इस मुद्दे पर गंभीरता से लिया है और सभी खुले बोरवेलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ने एक टीम गठित कर तीन दिनों के अंदर सभी खुले बोरवेलों की जानकारी देने के आदेश दिए हैं। टीम को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे इन बोरवेलों को जल्द से जल्द बंद करवाएं।
कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
अधिशाषी अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर किसी के घर या खेत में कोई खुला बोरवेल मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में खुले बोरवेलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#धौलपुर #बाड़ी #खुलेबोरवेल #नगरपालिका #सुरक्षा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.