बौंली: तेज ठंड से किसान की मौत

बौंली: तेज ठंड से किसान की मौत

बौंली: गोठड़ा निवासी 53 वर्षीय जगदीश रेगर की हुई मौत, खेत की रखवाली करते समय बिगड़ी थी तबीयत, प्रथम दृष्टया ठंड के चलते हृदयाघात को माना जा रहा मौत का कारण, मित्रपुरा SHO यशपाल पहुंचे मौके पर, पोस्टमार्टम करवा कर शव किया गया परिजनों के सुपुर्द, सरपंच सियाराम मीणा ने की पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग

बौंली। तेज ठंड से एक किसान की मौत हो गई। गोठड़ा निवासी 53 वर्षीय जगदीश रेगर खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया ठंड के चलते हृदयाघात को मौत का कारण माना जा रहा है।

मित्रपुरा SHO यशपाल मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सरपंच सियाराम मीणा ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

यह घटना बौंली तहसील के गोठड़ा गांव में हुई। जगदीश रेगर खेत में काम कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश रेगर की मौत हृदयाघात से हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के कारण उनका हृदय काम करना बंद कर गया।

जगदीश रेगर एक किसान थे और उनके चार बच्चे हैं। उनकी मौत से परिवार में शोक की लहर है।

सरपंच सियाराम मीणा ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस परिवार को आर्थिक मदद देनी चाहिए ताकि वे अपने बच्चों की परवरिश कर सकें।

यह घटना एक बार फिर से ठंड के खतरों की याद दिलाती है। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और गर्म पेय पिएं। यदि आपको ठंड लग रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

G News Portal G News Portal
396 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.