एसीबी की बड़ी कार्रवाई: डोडा तस्करी के मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, SHO और कांस्टेबल फरार

एसीबी की बड़ी कार्रवाई: डोडा तस्करी के मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, SHO और कांस्टेबल फरार

अजमेर,: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ब्यावर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा तस्करी के मामले में रिश्वत लेते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा है। हालांकि, इस मामले में शामिल बदनोर थाने के प्रभारी नारायण सिंह और कांस्टेबल अशोक विश्नोई एसीबी के जाल से बचकर फरार हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

जोधपुर निवासी श्रवण ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि बदनोर थाने के प्रभारी और एक कांस्टेबल ने उससे डोडा तस्करी के मामले में राहत देने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। शिकायत के आधार पर एसीबी ने एक जाल बिछाया और कैलाश गुर्जर नामक युवक को 45 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में कैलाश ने बताया कि यह रकम कांस्टेबल अशोक ने उसे लेने के लिए दी थी।

एसीबी की कार्रवाई:

एसीबी की टीम ने कांस्टेबल अशोक के फोन का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया। जांच में यह भी सामने आया कि थाना प्रभारी और कांस्टेबल की मिलीभगत से आरोपी पक्ष से रिश्वत की वसूली की जा रही थी। यह रिश्वत की दूसरी किस्त थी।

कैलाश गुर्जर गिरफ्तार:

एसीबी ने कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। वह एक कॉलेज का छात्र है।

फरार आरोपी:

एसीबी अब कांस्टेबल अशोक और थाना प्रभारी नारायण सिंह की तलाश कर रही है।

G News Portal G News Portal
458 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.