करौली: करौली पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस ने "ऑपरेशन स्मैक आउट" अभियान चलाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। देर रात डीएसटी टीम और दो थाना पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार में जा रहे एक दंपति सहित चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 55 ग्राम स्मैक और 2.62 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।
पुलिस ने देर रात गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी की थी। इस दौरान कार में जा रहे रेशम मीणा, पति धनराज मीणा, गोलू निवासी कांवटी व पुरुषोत्तम उर्फ नरकटिया बनिया निवासी सपोटरा को गिरफ्तार किया गया। डीएसटी प्रभारी धारा सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह की रही अहम भूमिका। कुड़गांव SHO रुकमणी गुर्जर व नारौली डांग प्रभारी अबजीत कुमार ने भी कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस अधिकारी आरोपियों से कर रहे स्मैक तस्कर नेटवर्क की पूछताछ कर रही है।
#करौली #पुलिस #स्मैक #गिरफ्तारी #कार्रवाई #अभियान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.