उदेईमोड पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 124 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार

उदेईमोड पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 124 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार

सवाई माधोपुर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता गुप्ता के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश राजौरा व वृताधिकारी गंगापुरसिटी श्री सन्तराम मीना के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी उदेईमोड श्री राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

दिनांक 11.02.2025 को शाम 7:31 बजे थानाधिकारी उदेईमोड मय थाना जाप्ता के गश्त व लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाने से रवाना होकर गश्त इलाका थाना करता हुआ रात 9:40 बजे बाईपास रोड रीको मोड राजपूत कॉलोनी के सामने गंगापुरसिटी पहुंचे। वहां सामने से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस वाहन को देखकर वापस मुड़कर तेज-तेज चलने लगा। इसकी गतिविधि पर शक होने पर उसे रोका गया। तलाशी में उसके पास एक पारदर्शी पॉलीथीन की थैली में 124 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मिली।

आरोपी ओमप्रकाश मीना पुत्र रामनारायण मीना, जाति मीना, उम्र 60 वर्ष, निवासी बाढरायल पुलिस थाना पीलोदा जिला सवाई माधोपुर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 में पुलिस थाना उदेईमोड पर प्रकरण संख्या 28/2025 दर्ज किया गया है। अनुसंधान श्री करण सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली गंगापुरसिटी को सौंपा गया है। अभियुक्त से मिली अफीम के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।

#उदेईमोड_पुलिस #अवैध_अफीम #गिरफ्तार #एनडीपीएस #सवाई_माधोपुर #राजस्थान_पुलिस #अपराध #नशा

G News Portal G News Portal
1019 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.