चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सहनवा गांव के सरपंच भेरूलाल सुथार और सचिव दीपक चतुर्वेदी को 70,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
क्या था मामला?
सूत्रों के मुताबिक, सरपंच और सचिव एक ठेकेदार से 7.80 लाख रुपये के बिल पास करने के बदले 70,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की। एसीबी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कहां हुई गिरफ्तारी?
यह पूरी कार्रवाई कलेक्ट्री चौराहे के समीप सीएमएचओ ऑफिस के बाहर अंजाम दी गई। एसीबी की टीम ने पहले से ही आरोपियों को घेर रखा था और जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम ली, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
किसने की कार्रवाई?
यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई।
यह खबर क्यों है महत्वपूर्ण?
यह खबर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिखाती है कि एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। यह भी दिखाती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आम जनता की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।
#चित्तौड़गढ़ #एसीबी #भ्रष्टाचार
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.