हिंडौन सिटी जेल में बड़ी लापरवाही: झाड़ू लगाते समय पुलिस को चकमा देकर छत के रास्ते फरार हुआ बंदी

हिंडौन सिटी। उपकारागृह (सब-जेल) हिंडौन सिटी में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विचाराधीन बंदी फिल्मी अंदाज में जेल की दीवारें लांघकर फरार हो गया। घटना सुबह लगभग 11:00 बजे की बताई जा रही है।

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार, विचाराधीन बंदी शकील खान जेल के चौक में झाड़ू लगा रहा था। इसी दौरान उसने ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर बचाकर गच्चा दिया और जेल की छत पर चढ़ गया। छत से वह पास ही स्थित एक पेड़ के सहारे नीचे कूदकर जेल परिसर से बाहर भागने में सफल रहा।

कौन है फरार बंदी?

  • नाम: शकील खान

  • निवासी: काजीपाड़ा, टोडाभीम

  • अपराध: जुआ-सट्टे के मामले में आरोपी।

  • जेल दाखिला: 20 जनवरी को ही उसे जेल भेजा गया था।

प्रशासनिक अमले में खलबली

बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी तुरंत जेल परिसर पहुंचे। मौके पर एसडीएम हेमराज गुर्जर, एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल और डीएसपी मनीष कुमार मीणा ने घटनास्थल का मुआयना किया और जेल स्टाफ से पूछताछ की।

सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस ने पूरे शहर और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है। शकील खान की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले जेल कर्मियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।


मुख्य बिंदु:

  • सुबह 11 बजे चौक में झाड़ू लगाने के दौरान हुआ फरार।

  • छत से पेड़ के सहारे कूदकर भागने में रहा सफल।

  • 2 दिन पहले ही (20 जनवरी) जुआ सट्टे के आरोप में आया था जेल।

#HindaunCity #JailBreak #RajasthanPolice #BreakingNews #PrisonerEscape #LawAndOrder #HindaunNews

G News Portal G News Portal
101 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.