सवाई माधोपुर। पुलिस थाना बौंली ने साइबर अपराध के मामले में नरेंद्र पुत्र अमरचंद मीना, निवासी कावड़ थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर म्यूल अकाउंट का उपयोग कर साइबर ठगी करने का आरोप है।
पुलिस ने आरोपी के म्यूल अकाउंट में करीब 12 लाख रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त की है। जांच में पाया गया कि इस राशि का उपयोग अवैध तरीके से ठगी के लिए किया गया था।
सवाई माधोपुर पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी साइबर अपराध या धोखाधड़ी की सूचना तुरंत संबंधित थाने को दें।
#SawaiMadhopurPolice #CyberCrime #MuleAccountFraud #PoliceAction #राजस्थान_समाचार #साइबर_ठगी #BunliPolice #CrimeAlert
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.