BJP नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की दिनदहाड़े हत्या, सत्तू चौधरी हत्याकांड से जुड़ रहे तार

BJP नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की दिनदहाड़े हत्या, सत्तू चौधरी हत्याकांड से जुड़ रहे तार

झालावाड़। जिले में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। मंडावर थाना क्षेत्र में भाजपा से जुड़े नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की कुछ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिनदहाड़े हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब मेवाड़ा रोज की तरह मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र मेवाड़ा सोमवार सुबह प्रतिदिन की तरह बालाजी मंदिर दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय घात लगाए बैठे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में सुरेंद्र मेवाड़ा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस जांच जारी, संदिग्ध हिरासत में मंडावर थाने के सब इंस्पेक्टर इशाक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

मृतक सुरेंद्र मेवाड़ा के बेटे अभिषेक मेवाड़ा ने बताया कि उनके पिता प्रतिदिन बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जाते थे और आज भी वे रोजाना की तरह घर से निकले थे, लेकिन लौटते वक्त उन पर यह जानलेवा हमला हो गया।

अस्पताल में भारी भीड़, पुलिस बल तैनात हत्या की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में भारी संख्या में लोग और उनके समर्थक जमा हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। सुरक्षा के लिहाज से मंडावर क्षेत्र में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सत्तू चौधरी हत्याकांड से जुड़ रहे तार गौरतलब है कि मृतक सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम 2012 में हुए चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड से भी जुड़ा रहा है। इस पृष्ठभूमि को देखते हुए, वर्तमान वारदात को भी उसी पुराने मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाने का दावा कर रही है।

#झालावाड़ #मर्डर #बीजेपीनेता #सुरेंद्रमेवाड़ा #दिनदहाड़ेहत्या #मंडावर #सत्तूचौधरीहत्याकांड #अपराध #राजस्थानपुलिस #जांचजारी

G News Portal G News Portal
402 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.