 
        
        
भरतपुर: भरतपुर शहर के हीरादास बस स्टैंड के ठीक बाहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी रूम में रखवा दिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
रंग: सांवला।
पहनावा: शरीर पर सफेद बनियान और काला पैंट।
विशेष निशान: मृतक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में "रवि कविता" लिखा हुआ है, जो उसकी पहचान का एक अहम निशान हो सकता है।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास भी इस अज्ञात मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वे मानवता के नाते तुरंत आरबीएम अस्पताल, भरतपुर या निकटतम पुलिस थाने से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि लोगों की मदद से ही मृतक की पहचान की पुष्टि हो सकेगी।
#BharatpurNews #UnidentifiedBody #HeeradasBusStand #RBMHospital #भरतपुरपुलिस #Shinaakht
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.