हिंडौन में अवध एक्सप्रेस के ब्रेक जाम, आधे घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

हिंडौन में अवध एक्सप्रेस के ब्रेक जाम, आधे घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

 

कोटा। मंगलवार को हिंडौन-श्री महावीर जी स्टेशनों के बीच बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस (19038) के ब्रेक अचानक जाम हो गए। इस घटना के कारण, जो ट्रेन पहले से ही 3 घंटे देरी से चल रही थी, वह मौके पर करीब आधा घंटा और खड़ी रही, जिससे यात्रियों को और अधिक परेशानी हुई।

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के एक वातानुकूलित कोच के ब्रेक पहिए से चिपक गए थे। इसके परिणामस्वरूप, ब्रेक और पहिए के घर्षण (फ्रिक्शन) के कारण धुआँ निकलने लगा। धुएँ का पता चलते ही, यात्रियों को आग लगने की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया।

घटना की सूचना मिलते ही, मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने ब्रेक को ठीक किया। इसके बाद, ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। एहतियात के तौर पर, गंगापुर स्टेशन पर भी ट्रेन को विशेष रूप से चेक किया गया, जहाँ कोई और खराबी नहीं पाई गई। इसके बाद, ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया गया।

यह ट्रेन कोटा में शाम करीब 4 बजे पहुंची, जो अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 50 मिनट की देरी से थी। ट्रेन के लेट होने से यात्री काफी परेशान होते रहे।

#AwadhExpress #TrainDelay #BrakeJam #Hindaun #IndianRailways #PassengerTrouble #TrainIncident #RailwayNews #Kota

G News Portal G News Portal
329 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.