स्टेशन पर अवैध वेंडिंग को लेकर चली गोलियां, बाप-बेटों ने किया हमला, एक घायल

स्टेशन पर अवैध वेंडिंग को लेकर चली गोलियां, बाप-बेटों ने किया हमला, एक घायल

कोटा: भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के स्टेशन पर गुरुवार को अवैध वेंडिंग और ढाबे पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में एक युवक उमर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है। परिजनों की नामजद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

स्टेशन गुरुद्वारा निवासी जावेद अख्तर ने बताया कि वह अपने दोस्त उमर के साथ बुलेट बाइक पर बापू कॉलोनी नाका चुंगी स्थित अपने ढाबे पर जा रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे रंगपुर पुलिया पर चढ़ाई के दौरान दो कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से उमर थोड़ा दूर जा गिरा, जबकि जावेद रोड पर गिरी बाइक के नीचे दब गया।

इसी दौरान कार से उतरे बदमाशों ने रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में उमर के बाएं हाथ, पेट और पैर पर गोली लगी। बदमाशों ने लोहे के पाइपों से भी उमर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसका दाहिना पैर फैक्चर हो गया। जावेद ने बताया कि जब तक वह संभल पाता, सभी बदमाश कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसने गंभीर रूप से घायल उमर को तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया।

हमलावरों की पहचान और पूर्व के मामले

जावेद ने बताया कि इस घटना में चार नाम सामने आए हैं: कलीम सट्टे वाला, उसके दो लड़के आसिफ और कम्मो, और एक भांजा गोलू। इनके अलावा तीन अन्य लोग भी शामिल थे। ये सभी रेलवे कॉलोनी तुल्लापुर और सुंदर नगर के रहने वाले हैं। इनमें से कईयों के खिलाफ रेलवे कॉलोनी थाने में भी मामले दर्ज हैं।

अवैध वेंडिंग और ढाबे का विवाद

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे झगड़े की जड़ रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडिंग और ढाबे पर कब्जे का विवाद है। अवैध वेंडिंग को लेकर दोनों पक्ष पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं और एक-दूसरे को धमकी दे चुके हैं। उमर का नाका चुंगी पर "जींद वाले बाबा" नाम का ढाबा है, जहां से खाने की सामग्री लेकर अवैध वेंडर स्टेशन जाते हैं। वहीं, कलीम भी तुल्लापुर से अवैध वेंडर चलाता है।

इसके अलावा, नाका चुंगी पर मौजूद इसी ढाबे पर कब्जे को लेकर भी दोनों में करीब डेढ़-दो साल से विवाद चल रहा है। पहले यह ढाबा किसी और के नाम था, लेकिन ढाबा मालिक पर उधारी चढ़ने पर उमर ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। अवैध वेंडिंग के लिए यह स्थान आसान होने के कारण अब कलीम भी इस पर अपना कब्जा जमाना चाहता है।

रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों का दबदबा

यह भी उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बड़ी संख्या में चलने वाले अवैध वेंडरों के बीच कई बार मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। करीब 20 दिन पहले भी अवैध वेंडरों द्वारा एक "जिम्मेदार" को चाकू मारने की धमकी दी गई थी, क्योंकि वह अवैध वेंडर चलाने के लिए रिश्वत की राशि बढ़ाने की मांग कर रहा था। इसके चलते स्टेशन पर करीब 20 दिन अवैध वेंडर चलना बंद हो गए थे, लेकिन तीन-चार दिन पहले ही "सेटिंग" होने के बाद ये अवैध वेंडर दोबारा चलने लगे हैं।

भीमगंजमंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि नाका चुंगी ढाबे और स्टेशन पर अवैध वेंडिंग को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी है। आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच पूरी होने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

#कोटा #गोलीबारी #अवैधवेंडिंग #स्टेशन #भीमगंजमंडी #अपराध #ढाबादिविवाद #पुलिसजांच #राजस्थानपुलिस

G News Portal G News Portal
561 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.