कोटा रेल मंडल के बूंदी और मांडलगढ़ स्टेशनों का उद्घाटन 22 मई को, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

कोटा रेल मंडल के बूंदी और मांडलगढ़ स्टेशनों का उद्घाटन 22 मई को, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

कोटा: कोटा रेल मंडल के दो महत्वपूर्ण स्टेशन, बूंदी और मांडलगढ़, आगामी 22 मई को नए स्वरूप में लोकार्पित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बीकानेर दौरे के दौरान इन स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इन दो स्टेशनों के साथ ही प्रधानमंत्री देश भर के कुल 101 अन्य रेलवे स्टेशनों का भी लोकार्पण करेंगे।

उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल कालरा ने शनिवार को बूंदी और मांडलगढ़ स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और सुपरवाइजरों के साथ एक बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने के भी उन्होंने आदेश दिए। दोपहर 3 बजे निरीक्षण के लिए रवाना हुए डीआरएम कालरा रात 10:30 बजे कोटा लौटे। उनके साथ सभी संबंधित अधिकारी और सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए रेलवे ने इन स्टेशनों के व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना बनाई है। इसके साथ ही, लोकार्पण वाले दिन अधिक से अधिक लोगों को स्टेशन पर आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने स्टेशन स्टाफ को लगभग 5 हजार लोगों को बुलाने का लक्ष्य दिया है।

बूंदी और मांडलगढ़ स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है। इन स्टेशनों को आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री द्वारा इन स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण कोटा रेल मंडल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

#कोटा #बूंदी #मांडलगढ़ #रेलवेस्टेशन #उद्घाटन #नरेंद्रमोदी #वर्चुअललोकार्पण #अमृतभारतयोजना

G News Portal G News Portal
250 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.