जयपुर यार्ड में निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों की रद्दीकरण और मार्ग परिवर्तन, दयोदय और जोधपुर-भोपाल ट्रेनें भी प्रभावित
कोटा। जयपुर रेलवे यार्ड में 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक एयर कॉन्कोर्स फेज-I और II के तहत कॉलम, गर्डर और ब्रेसिंग लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इस निर्माण कार्य के कारण दर्जनों ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी, जबकि कुछ को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। कोटा मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी इस कार्य से प्रभावित होंगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक रवाना होने वाली जबलपुर–अजमेर दयोदय (12181) केवल सवाई माधोपुर तक ही चलाई जाएगी। इसी तरह वापसी में अजमेर–जबलपुर दयोदय (12182) 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक सवाई माधोपुर से ही चलेगी। इस अवधि में यह ट्रेन सवाई माधोपुर–अजमेर के बीच रद्द रहेगी।
इसी तरह जोधपुर–भोपाल (14813) 23 नवंबर को और भोपाल–जोधपुर (14814) 24 नवंबर को पूर्ण रूप से रद्द रहेंगी।
हैदराबाद–जयपुर (12720) भी 24 नवंबर को केवल अजमेर तक ही जाएगी, जबकि वापसी में जयपुर–हैदराबाद (12719) 26 नवंबर को अजमेर से ही रवाना होगी। इसके चलते यह ट्रेन अजमेर–जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
जयपुर–पुणे (12940) ट्रेन भी आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। यह ट्रेन 11, 15, 18, 22 नवंबर और 2, 6, 9, 13 दिसंबर को दुर्गापुरा तक ही चलेगी। वापसी में पुणे–जयपुर (12939) 23 और 26 नवंबर, 30 नवंबर तथा 8 दिसंबर को दुर्गापुरा से ही रवाना होगी।
इसके अलावा, मुंबई–जयपुर सुपरफास्ट (12955) 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक दुर्गापुरा तक ही चलाई जाएगी। वापसी में जयपुर–मुंबई सुपरफास्ट (12956) 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक दुर्गापुरा से रवाना होगी।
साथ ही, जयपुर–चेन्नई (12968) 23 नवंबर को दुर्गापुरा से चलेगी, जबकि बांद्रा–जयपुर (12979) 8 नवंबर से 11 दिसंबर तक कुल 13 फेरों में दुर्गापुरा तक ही संचालित की जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपने ट्रेन के समय और संचालन स्थिति की जानकारी एनटीईएस या 139 हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त कर लें।
#IndianRailways #KotaRailNews #JaipurYardWork #TrainUpdate #DayoDayaExpress #JodhpurBhopalTrain #IRCTCUpdate #RailwayAlert #KotaDivision #RajasthanNews