हिंडौन सिटी: स्थानीय राजकीय जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय सिंह मीना से 15 लाख रुपए की मांग करने और मांग पूरी न होने पर सरकारी नौकरी से हटवाने की धमकी देने के प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में सोमवार को सरकारी डॉक्टर लामबंद हो गए और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग की है।
डॉ. विजय सिंह मीना ने नई मंडी थाने में हिंडौन के स्टेशन रोड निवासी मनीष बंसल पुत्र प्रमोद कुमार बंसल को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डॉ. मीना ने बताया कि मनीष बंसल कई दिनों से उन्हें झूठी शिकायत की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था और 15 लाख रुपए की अनुचित मांग कर रहा था। पैसे न देने पर वह चिकित्सा विभाग में झूठी शिकायत कर नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहा था।
डॉ. मीना के अनुसार, 22 सितंबर 2025 को सुबह 8:45 बजे जब वह अपने घर से अस्पताल ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी रास्ते में मनीष बंसल ने उनका रास्ता रोक लिया और धमकाया कि 15 लाख रुपए नहीं दिए, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं।
FIR में उल्लेख किया गया है कि डॉ. मीना ने जब विरोध किया तो मनीष बंसल ने उन्हें गंदी गालियां देकर अपमानित किया और हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। यहीं नहीं, आरोपी ने राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए उन्हें 15 मिनट तक अस्पताल नहीं जाने दिया, जिसके कारण डॉ. मीना 9:15 बजे अस्पताल पहुंच पाए।
डॉ. मीना ने बताया कि मनीष बंसल ने धमकी दी कि वह उनके मकान बनाने और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की झूठी शिकायत कर नौकरी से हटवाकर रहेगा। हाथापाई करने पर श्याम सैन, मोहित बेनीवाल और विश्वेन्द्र बेनीवाल ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। डॉ. मीना ने कहा कि मनीष बंसल धौंस देकर उनसे 15 लाख रुपए ऐंठना चाहता है।
इस आपराधिक हरकत के विरोध में सोमवार को राजकीय जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर एकत्र हुए। सभी ने डॉ. विजय सिंह मीना के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री और पुलिस महानिदेशक से FIR में नामजद दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
#DoctorBlackmail #HindaunCity #सरकारीडॉक्टर #रंगदारी #PoliceAction #RajasthanNews #HinduanHospital
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.