बूंदी, 16 दिसंबर।बूंदी जिले के गोपालपुरा गांव में वन भूमि के क्लोजर पर मवेशियों को अवैध रूप से रोकने का मामला तूल पकड़ रहा है। स्थानीय विधायक हरि मोहन शर्मा ने जिला कलेक्टर से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस नेता महावीर मीणा सहित गोपालपुरा गांव के कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन भूमि पर बनाए गए क्लोजर में मवेशियों को अवैध रूप से रोका जा रहा है, जिससे पशुपालकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्लोजर के कारण न केवल मवेशियों के चारे की समस्या बढ़ी है, बल्कि उनका खुले में विचरण भी बाधित हो रहा है।
विधायक हरि मोहन शर्मा ने कहा कि वन विभाग द्वारा क्लोजर के नाम पर ग्रामीणों और पशुपालकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा न केवल पशुपालकों की आजीविका से जुड़ा है, बल्कि वन भूमि के प्रबंधन में पारदर्शिता की कमी को भी उजागर करता है। शर्मा ने जिला कलेक्टर से मामले में शीघ्र समाधान की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वन भूमि के क्लोजर के चलते उनके मवेशियों को चरने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि क्लोजर का प्रबंधन ठीक से नहीं हो रहा है और वन विभाग के कुछ कर्मचारी इस भूमि का दुरुपयोग कर रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पक्षों से बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
विधायक ने यह भी कहा कि अगर इस मामले का समाधान नहीं होता है, तो वह इसे विधानसभा स्तर पर उठाएंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.