सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आमजन को घर के समीप त्वरित और पारदर्शी समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सवाई माधोपुर जिले में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, गुरुवार (17 जुलाई 2025) को ग्राम पंचायत मैनपुरा में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर काना राम ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया।
जिला कलेक्टर काना राम ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्देशित त्रिस्तरीय जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके गांव में ही एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी स्थानीय समस्याओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकें और उनका त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें।
प्रमुख समस्याओं का मौके पर समाधान: रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखीं, जिन पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए:
अतिक्रमण एवं जलभराव: भारत लाल मीणा ने दौसा रोड पर अतिक्रमण और नालियों पर अवैध निर्माण के कारण जलभराव की समस्या उठाई। इस पर जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत और सरपंच विजयपाल मीणा को तत्काल सफाई कराने तथा आंगनबाड़ी व तालाब के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार सवाई माधोपुर के निर्देशन में पटवारी, विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और थाना अधिकारी जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रास्तों का अभाव व जलभराव: गांव से खेतों तक जाने वाले आम रास्ते की ग्रेवलिंग एवं सीमा ज्ञान, तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोड पर जलभराव की समस्या भी उठाई गई। इस पर विकास अधिकारी जयप्रकाश मीणा को नाली निर्माण व अन्य माध्यम से जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पशु चिकित्सा सुविधा: शिवराम मीणा द्वारा गांव में पशु चिकित्सालय नहीं होने के कारण पशुओं का टीकाकरण न होने की शिकायत पर संयुक्त निदेशक पशुपालन राजीव गर्ग को वैकल्पिक व्यवस्था पर शीघ्र टीकाकरण प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए।
आबादी विस्तार व नहर पुलिया: चौपाल में गांव के आबादी विस्तार प्रस्ताव को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत मांग पर तहसीलदार नीरू सिंह को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं गांव में निर्माणाधीन नहर पर पुलिया निर्माण के संबंध में जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग को समन्वय कर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।
प्रशासन ने लिया ग्रामीणों का फीडबैक: चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने नामांतरण, अतिक्रमण, कीचड़युक्त रास्तों की मरम्मत, रास्तों से बबूल हटवाने, सीसी सड़क से मिट्टी हटवाने, श्मशान घाट से अतिक्रमण हटवाने, राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने सहित कई अन्य समस्याएं भी रखीं। जिला कलेक्टर ने इन सभी पर संबंधित विभागों को शीघ्र, प्रभावी एवं स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चौपाल के समापन पर, जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, एसडीएम अनूप सिंह, विकास अधिकारी जयप्रकाश मीणा, तहसीलदार नीरू सिंह, सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बी.एल. मीणा, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
#रात्रिचौपाल #मैनपुरा #सवाईमाधोपुर #जिलाकलेक्टर #जनसमस्याएं #समाधान #मुख्यमंत्रीकीमंशा #ग्रामीणविकास #RatriChaupal #SawaiMadhopur #DistrictCollector #PublicGrievances #OnSpotSolution #RajasthanGovernment #RuralDevelopment
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.