चायनीजी मांझे ने रेल यात्रा को किया बाधित, इंटरसिटी एक घंटे से अधिक देरी से पहुंची कोटा

चायनीजी मांझे ने रेल यात्रा को किया बाधित, इंटरसिटी एक घंटे से अधिक देरी से पहुंची कोटा

कोटा: मकर संक्रांति का त्योहार जहां खुशियों और पतंगबाजी का दिन होता है, वहीं इस बार यह त्योहार कोटा रेल मंडल के लिए थोड़ा सा परेशानी का कारण भी बना। चायनीजी मांझे के कारण कई जगह बिजली के तारों और ट्रेनों में पतंग उलझ गए, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बच गई।

सबसे अधिक प्रभावित इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी (12415) ट्रेन रही। इस ट्रेन के इंजन के पेंटाग्राफ में चायनीजी मांझा उलझ जाने के कारण ट्रेन को शामगढ़ स्टेशन पर रोकना पड़ा। टीआरडी विभाग के कर्मचारियों ने करीब 9.15 बजे मांझे को हटाने का काम शुरू किया और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद मांझे को हटाया जा सका। इस घटना के कारण ट्रेन कोटा में अपने निर्धारित समय से 15 मिनट से अधिक देरी से पहुंची।

रेलवे प्रशासन अलर्ट

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे लाइनों के आसपास पतंग न उड़ाएं। चायनीजी मांझे बेहद खतरनाक होते हैं और ये बिजली के तारों में उलझकर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया है और लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर रहा है।

विडियो निचे दी गई लिंक पर देखें
https://youtu.be/6RJjvxNNJCY 

#चायनीजीमांझा #रेलयात्रा #कोटा #मकरसंक्रांति #रेलवेप्रशासन

G News Portal G News Portal
399 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.