जयपुर। राजस्थान के निवासियों को जल्द ही जर्जर और खराब सड़कों से राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के सभी 41 जिलों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और सुधार के लिए 799 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।
यह फैसला आमजन की समस्याओं को देखते हुए लिया गया है, जहां पिछले दिनों बारिश के कारण सड़कों की हालत काफी खराब हो गई थी।
इस स्वीकृत राशि से कुल 1592 मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इन कार्यों में विभिन्न प्रकार की सड़कें शामिल हैं, जैसे:
ग्रामीण सड़कें (Rural Roads)
राज्य राजमार्ग (State Highways)
मुख्य जिला सड़कें (Major District Roads)
शहरी मार्ग (Urban Roads)
पीडब्ल्यूडी (PWD) को सभी जिलों से मिली रिपोर्ट में बताया गया था कि बारिश के समय सड़कों की हालत जर्जर होने से आमजन को सड़क धंसने, गड्ढे, यातायात साधनों का बंद होना, जलभराव और दुर्घटना जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि मरम्मत कार्य उच्च गुणवत्ता (High Quality) और समयबद्ध ढंग से (Timely Manner) पूरे किए जाएं, ताकि प्रदेश की जनता को जल्द से जल्द सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके।
इस बड़े आवंटन से राज्य भर में सड़क नेटवर्क में सुधार आने की उम्मीद है, जिससे यात्रा आसान और सुरक्षित हो सकेगी।
#राजस्थान #भजनलालशर्मा #सड़कोंकीमरम्मत #₹799करोड़ #PWD #विकासकार्य #RajasthanNews #Infrastructure
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.