खंडार: नवनिर्वाचित CMHO डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने खंडार क्षेत्र का दौरा करते हुए कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरीक्षण किया। स्टाफ ने CMHO का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद पंचायत समिति सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक ली, जिसमें CHC प्रभारी सहित स्टाफ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों ने CMHO को अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से डॉक्टर व अन्य स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है। दर्जनों डॉक्टर्स के पद स्वीकृत हैं, लेकिन पूरी CHC केवल 3 डॉक्टर्स के भरोसे चल रही है।
लोगों ने नसबंदी कैंप में भी महिलाओं को पूर्ण सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बिना बेड के महिलाओं को नीचे फर्श पर लिटाया जाता है। एक बुजुर्ग ने कहा कि "फूलों की माला, हाथों में गुलदस्ते, सिर पर साफा बांधने से नहीं चलता काम, CHC की कमियों में सुधार व लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करें।"
CMHO ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही।
#खंडार #CHC #निरीक्षण #CMHO #स्वास्थ्य #समस्याएं #अव्यवस्थाएं
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.