यात्री को अवैध तरीके से ले जाता कोच अटेडेंट पकड़ा - कोटा के टीटीई को नहीं आया नजर

अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल में अवैध यात्री पकड़ा, कोच अटेंडेंट की मिलीभगत उजागर

कोटा। अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल (Amritsar-Mumbai Swarna Mandir Mail) में एक यात्री को अवैध तरीके से यात्रा कराते हुए एक कोच अटेंडेंट को पकड़ा गया है। यात्रियों की शिकायत के बाद रेलवे ने इस अवैध यात्री पर 3300 रुपये का जुर्माना लगाया है। इस घटना ने रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत और टीटीई (ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के थर्ड एसी कोच का एक अटेंडेंट एक यात्री को बिना टिकट या अवैध रूप से ले जा रहा था। यात्री को छिपाने के लिए कोच अटेंडेंट ने सीट को चादर से ढक दिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली से कोटा तक और कोटा से ट्रेन में चढ़े किसी भी टीटीई ने इस यात्री की ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा।


यात्रियों को हुआ शक, वीडियो बनाकर की शिकायत

सीट को लगातार चादर से ढका देखकर कुछ मुसाफिरों को शक हुआ। उन्होंने जब यात्री से पूछताछ की तो वह न तो अपना टिकट दिखा सका और न ही यात्रियों के सवालों का सही जवाब दे सका। कोच अटेंडेंट भी मुसाफिरों के सवालों से बचता नज़र आया।

इसके बाद, मुसाफिरों ने यात्री का वीडियो और फोटो बनाकर मामले की शिकायत कोटा मंडल अधिकारियों से कर दी। अधिकारियों ने तत्काल कोच कंडक्टर को मामले की जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। कोच कंडक्टर की जांच में भी यात्री अवैध रूप से सफर करता हुआ पाया गया। इसके बाद शामगढ़ में कोच कंडक्टर ने यात्री पर 3300 रुपये का जुर्माना लगाया।


जिम्मेदारों पर कार्रवाई का इंतज़ार

हालांकि, इस मामले में फिलहाल जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। कोच कंडक्टर मुंबई का बताया जा रहा है, जबकि ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद टीटीई कोटा के थे। यात्रियों ने मांग की है कि ऐसे कोच अटेंडेंट और लापरवाह टीटीई पर भी सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी अवैध यात्राओं पर अंकुश लगाया जा सके।


#रेलवे #अवैधयात्रा #स्वर्णमंदिरमेल #कोचअटेंडेंट #टीटीई #रेलवेधोखाधड़ी #जुर्माना #यात्रीसुरक्षा #कोटा

G News Portal G News Portal
181 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.