राजस्थान में शीत लहर और कोहरे का प्रकोप, पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना

राजस्थान में शीत लहर और कोहरे का प्रकोप, पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना

राजस्थान में इस समय शीत लहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे दृश्यता कम हो गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कोहरा और शीत लहर

शनिवार को राज्य के कई इलाकों में अल सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोटा और बीकानेर संभाग में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और बारां में विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है। वहीं, सीकर और चूरू जिले में शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और नागौर में येलो अलर्ट रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

आगामी दिनों में जोधपुर, पाली, बीकानेर, सीकर जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 और 24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, 26 और 27 दिसंबर के दौरान पश्चिमी विक्षोभ राज्य के कुछ भागों में फिर से सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 48 घंटे में प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर शुक्रवार को 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सर्दी का असर बरकरार

राजस्थान में दर्ज मौसम के अपडेट के मुताबिक फिलहाल राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है। राज्य में कहीं-कहीं पर घना कोहरा और कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज किया गया है। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर ( सीकर ) में दर्ज किया गया।

आज साल का सबसे छोटा दिन

शनिवार 21 दिसंबर को सबसे छोटा दिन है। इस दौरान जयपुर में दिन की अवधि 10 घंटे, 18 मिनट और 18 सेकंड रहेगी, जबकि सबसे लंबी रात 13 घंटे, 41 मिनट और 42 सेकंड की होगी।

बाड़मेर में शीत लहर और चूरू में हादसा

पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में सर्दी ने असर शुरू हो गया है। शनिवार सुबह बाड़मेर में शीत लहर के बीच थार नगरी में धुंध छाई रही। वहीं, चूरू में घने कोहरे के चलते एक स्कूली बस को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें पांच बच्चे घायल हो गए।

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। साथ ही, ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और गर्म भोजन करें।

G News Portal G News Portal
477 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.