राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारों से गूंजा सदन

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारों से गूंजा सदन

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने आज जबरदस्त हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए। इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही महज 13 मिनट तक ही चल पाई, जिसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने 11:14 बजे कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया।

कांग्रेस का विरोध मंत्री अविनाश गहलोत की उस टिप्पणी को लेकर था, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘आपकी दादी’ कहकर संबोधित किया था। कांग्रेस ने इस टिप्पणी को असंसदीय बताते हुए विरोध जताया और सदन में धरने पर बैठ गई। आज धरने का चौथा दिन था, और कांग्रेस विधायक लगातार इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सदन में हंगामे की वजह

शुक्रवार को सदन में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘आपकी दादी’ कहने पर कांग्रेस भड़क गई। कांग्रेस विधायकों ने इसे अपमानजनक करार दिया और सदन में जमकर विरोध किया।

आज प्रश्नकाल के दौरान भी कांग्रेस विधायकों ने हंगामा जारी रखा, जिससे सदन में कार्यवाही बाधित हो गई। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि निलंबित विधायकों को सदन से बाहर जाना होगा और आसन का सम्मान करना होगा।

कांग्रेस का विधानसभा घेराव

विधानसभा के भीतर हंगामे के साथ-साथ कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की भी तैयारी कर ली है। प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांगते, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।

राजनीतिक घमासान जारी

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है, वहीं सरकार इसे अनावश्यक विवाद बता रही है। देखना होगा कि इस राजनीतिक उठापटक का अगला कदम क्या होगा।

#RajasthanVidhansabha #CongressProtest #राजस्थान_विधानसभा #PoliticalDrama

G News Portal G News Portal
338 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.